Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के तारिखों का कल ऐलान होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग ने ही दी. चुनाव आयोग ने कहा कि आम चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के तारिखों के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगा.
बता दें कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. हालांकि इससे पहले यानी आज चुनाव आयोग की बैठक हुई, जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई.
Lok Sabha Chunav 2024: 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं चुनाव
बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुए थे. ऐसे में इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव 6 से 7 चरणों में हो सकते हैं.
Lok Sabha Chunav 2024: पिछली बार 10 मार्च को हुई थी घोषणा
लोकसभा चुनाव के तारिख की घोषणा कल होने वाली है. वहीं, इससे पहले यानी साल 2019 के चुनाव की घोषणा 10 मार्च को ही हो गई थी. चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव का ऐलान 10 मार्च दिन रविवार को किया था, लेकिन इस बार शनिवार को इसकी घोषणा होगी.
इसे भी पढ़े:- SC: ‘इलेक्टोरल बॉन्ड नंबर क्यों नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को नोटिस जारी कर मांगा जवाब