Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में चैत्र माह का विशेष महत्व होता है खासगर चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) का. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नवों रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, इस महिनें के साथ ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत भी आरंभ होता है. वहीं, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त नौ दिनों तक लगातार उपवास, साधना और मंत्रोचार करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. ऐसे में चलिए जानते है कि इस साल का चैत्र नवरात्र कब से शुरू हो रहा है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 2024 तिथि
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 9 अप्रैल को रात 08 बजकर 30 मिनट पर होगी. बता दें कि हिंदू धर्म में व्रत-त्योहार उदया तिथि के आधार पर मनाई जाती है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ भी 09 अप्रैल से ही माना जाएगा.
Chaitra Navratri 2024: कलश स्थापना शुभ मुहूर्त
वहीं, बात करें चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना (कलश स्थापना) करने का शुभ मुहूर्त की तो 09 अप्रैल को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापना करना शुभ होता है. बता दें कि इस दिन अभिजीत मुहूर्त 09 मार्च को दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि पर माता की सवारी
धर्म शास्त्रों की मानें तो नवरात्रि शुरू होने पर मां दुर्गा स्वर्ग लोक से पृथ्वीलोक आती है, जो हर आर किसी न किसी वाहन पर सवार होकर आती है. ऐसे में मान्यता है कि नवरात्रि जिस दिन शुरू होती है उसी दिन के अनुसार माता का वाहन भी होता है.
आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है. ऐसे में माता दुर्गा का वाहन घोड़ा होगा, जिस पर सवार होकर मां आएंगी. कहा जाता है कि मां दुर्गा का घोड़े पर सवार होकर आना सत्ता परिवर्तन और कष्टों से मुक्ति पाने का संकेत होता है. शास्त्रों में घोड़ें की सवारी पर मां का आगमन बेहद ही शुभ माना गया है.
Chaitra Navratri 2024: किस दिन किस देवी की पूजा
प्रतिपदा तिथि- 09 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार, मां शैलपुत्री पूजा, कलश स्थापना
द्वितीया तिथि- 10 अप्रैल 2024, दिन बुधवार, मां ब्रह्राचारिणी पूजा
तृतीया तिथि- 11 अप्रैल 2024, दिन गुरुवार, मां चंद्रघंटा पूजा
चतुर्थी तिथि-12 अप्रैल 2024, दिन शुक्रवार, मां कुष्मांडा पूजा
पंचमी तिथि- 13 अप्रैल 2024, दिन शनिवार, मां स्कंदमाता पूजा
षष्ठी तिथि- 14 अप्रैल 2024, दिन रविवार, मां कात्यायनी पूजा
सप्तमी तिथि- 15 अप्रैल 2024, दिन सोमवार, मां कालरात्रि पूजा
अष्टमी तिथि – 16 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार, मां महागौरी पूजा और दुर्गा महाष्टमी पूजा
नवमी तिथि- 17 अप्रैल 2024, दिन बुधवार, मां सिद्धिदात्री पूजा, महा नवमी और रामनवमी पूजा
दशमी तिथि- 18 अप्रैल 2024, दिन गुरुवार, पारण, दुर्गा विसर्जन
इसे भी पढ़े:- Ambedkar Jayanti 2024: क्यों मनाई जाती है भीमराव अंबेडकर की जंयती, जानिए कब और किसने की थी इसकी शुरुआत