Weather: दिल्‍ली समेत देश के कई राज्‍यों में अगले 2 से 3 दिनों तक होगी बारिश, IMD ने जताई ओलावृष्टि की आशंका

Weather: देश के कई राज्यों में इन दिनों आसमानों में बादलों की लुक्‍का छिपी जारी है. वहीं, इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में चल रहा बारिश का दौरा अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. हालांकि इससे 16 अप्रैल को कुछ राहत मिल सकती है. बता दें कि कई राज्‍यों में ओलावृष्टि की भी घटनाएं घटी हैं.

Weather: 48 घंटों तक बारिश का दौर 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक पश्चिमोत्तर भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में ओलावृष्टि होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम से तीव्र गति के तूफान भी दस्‍तक दे सकते है.

Weather: इन राज्‍यों में बारिश व बर्फबारी की संभावना

इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश के आसार बन सकते हैं. इसके साथ ही अगले 24 घंटे दिनों तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:Army Agniveer Admit Card 2024: अग्नीवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी,  इस दिन से शुरू होगी रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *