Surya Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है. वहीं, किसी व्यक्ति के कुंडली में सूर्य की स्थिति उच्च होती है तो समाज में उसके मान-सम्मान में वृद्धि होती है. हालांकि सभी ग्रह समय समय पर राशि परिवर्तन करते रहते है. ऐसे में ही सूर्य देव भी राशि परिवर्तित कर रहें है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 13 अप्रैल के बाद सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर चुके है और 13 मई तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने से (Surya Gochar 2024) किन-किन राशियों को लाभ मिलने वाला है आइए जानते है.
Surya Gochar 2024: मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन बहुत ही लाभदायक रहने वाला है. बता दें कि मेष राशि के लोगों का इस दौरान समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी कर रहे लोगों को ऑफिस में सभी सहकर्मियों का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. ऑफिस के किसी काम के सिलसिलें में लंबी यात्रा पर जा सकते है. कार्य में आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
Surya Gochar 2024: मिथुन राशि
सूर्य देव का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. इस दौरान आपको धन कमाने के नए-नए मौके मिलेंगे. राजनीति में काम करने वाले लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. आपको बड़े अधिकारियों का सहयोग भरपूर मिलेगा. इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे.
Surya Gochar 2024: सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभप्रद रहेने वाला है. सूर्य गोचर के दौरान सिंह राशि के जातक अपने अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस करेंगे. इसके साथ ही सभी कार्य अपने हिसाब से करेंगे. उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे. आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे.
इसे भी पढ़े:-Bajrang Baan Ka Path: रामभक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, सभी मनोकानाओं की होगी पूर्ति