UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है, क्योंकि यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों का ऐलान करने वाला है.
बता दें कि यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर करीब 2 बजे रिजल्ट (UP Board Result 2024) की घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होने पर छात्र upresults.nic.in, upmsp.edu.in, या results.upmsp.edu.in वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
UP Board Result 2024: बोर्ड ने जारी की थी प्रेस रीलीज
दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् कार्यालय सचिव द्वारा रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय को लेकर कल प्रेस रिलीज जारी की गया था, जिसमें बताया गया कि साल 2024 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल, 2024 को दोपहर 02:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जायेगा.
UP Board 12th Result 2024: डिजिलॉकर से चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परिणाम जांचने का डिजिलॉकर एक और महत्वपूर्ण तरीका है. ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
- इसके लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
- आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके साइन अप करें.
- डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें.
- मार्कशीट प्राप्त करने के लिए कक्षा 10वीं 12वीं में से कोई एक चुनें.
- इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें.
- रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें.
- इतना करने के बाद यूपी बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज कर्क और कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी तरक्की, पढ़ें दैनिक राशिफल