15 May 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 15 मई को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी और बुधवार तिथि है. इस दिन अश्लेषा नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
15 May 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगा. घर में किसी पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं. शत्रु बिजनेस में आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा. बिजनेस के कामों को लेकर अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. राजनीति में शामिल लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा.
वृषभ राशि
आज आपकी सुख सुविधा में वृद्धि होगी. भाई-बहनों से कोई वाद विवाद हो सकता है. ईर्ष्यालु मित्रों से सावधान रहने की जरूरत है. संतान से उनके करियर को लेकर कुछ बातचीत कर सकते हैं. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते है. आपको अपने को भरपूर समय देना होगा, तभी वो समय से पूरा होगा.
मिथुन राशि
आज आपको बहुत ही सोच समझकर धन खर्च करना होगा. दिखावे के चक्कर में अत्यधिक व्यय ना करें, वरना आर्थिक समस्या हो सकती है. जीवनसाथी को अपनी बातों को समझाने का प्रयास करें, जिससे वह आपके काम में पूरा साथ दे सके. बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर परिवार के सदस्यों की सलाह लेना बेहतर होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं. लंबे समय से रूका हुआ आपका कोई काम पूरा हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप परोपकारी कार्यो में बढ चढ़कर भाग लेंगे. आपकी साख चारों ओर फैलेगी. कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं. नौकरी को लेकर परेशान चल रहे जातक बदलाव की योजना बना सकते हैं, लेकिन अभी आपको पुरानी जगह ही टिके रहना बेहतर होगा.
कन्या राशि
आज आप एकाग्र होकर कार्य करेंगे. किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आप लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन वो इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी बरतनी होगी. आप जीवनसाथी के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. अपने काम को लेकर जल्दबाजी करने के चक्कर में कोई नुकसान हो सकता है. किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख व कान खोल रखें. आपको अत्यधिक काम के कारण सिर दर्द, बदन दर्द जैसी समस्या हो सकती है. ससुराल पक्ष से कोई लेन देन के मामले के चलते रिश्तों में दरार पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि
आज आपको बाहरी खाने से परहेज करना होगा, वरना आपके सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. किसी पैतृक संपत्ति कि प्राप्ति होने से आपकी संपत्ति में इजाफा होगा. किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें. जीवनसाथी को करियर में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ मिलकर काम में आगे बढ़ेंगे. आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको परिवार के सदस्यों को कोई कष्ट हो. आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोग अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां मे हां मिलाने से बचें.
मकर राशि
आज आप कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें, नुकसान हो सकता है. आप अपने परिजन की किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें किसी कोर्स को करने का मौका मिलेगा. किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझाव का स्वागत होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में किसी नए सदस्य के परिजन के आने से कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बिजनेस में आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है. संतान को कोई मन मुताबिक नौकरी मिल सकती है. परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है. सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा. आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होगा. रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता बनी रहेगी.
इसे भी पढ़े:-Bada Mangal 2024: इस साल कब-कब है बड़ा मंगल? जानिए क्या है इसकी पौराणिक कथा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)