Weather: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक गर्मी का कहर, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Weather: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह दिल्ली का मौसम और अधिक गर्म होने वाला है. दिल्ली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश में भी रहेगा.

वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में भी तापमान की बढोतरी होगी, जिसे भयंकर गर्मी भी पड़ेगी. भले ही मौसम विभाग ने लू की भविष्यवाणी नहीं की है, मगर स्थिति कमोबेश लू जैसी ही रहने वाली है.

Weather: तापमान में होगी बढ़ोतरी

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बुधवार को अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं, दिन के वक्त काफी तेज धूप निकलेगी और गर्म हवा चलने की संभावना है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के तापमान में गिरावट थी, लेकिन 15 मई से लेकर 19 मई तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी ही दिखेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में तेज धूप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा.

Weather: किन राज्यों में होगी बारिश?

स्काईमेट के मुताबिक, बुधवार को साउथ इंडिया के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक  और केरल के कुछ-कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

इसे भी पढ़े:-UP Summer Vacation 2024: नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा अवकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *