IIMC Recruitment 2024: आईआईएमसी में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर निकली भर्ती; इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

IIMC Recruitment 2024: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने विभिन्‍न राज्‍यों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित परिसर शामिल है.

ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने चाहते है, वो अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन- iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तिथि 6 जून निर्धारित की गई है.  

IIMC Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा, कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है.

बता दें कि ये पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर प्रारंभ में एक साल (दो सेमेस्टर) के लिए भरे जाने हैं. वहीं, चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों और विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है.

IIMC Recruitment 2024: आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की आयु अधिक से अधिक 55 साल होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार जिस कैंपस के लिए, एक या एक से अधिक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके नामों का उल्लेख अवश्य करें. यदि वह एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म में उसका उल्लेख करें. इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे, जिसकी जानकारी उचित समय पर आवेदकों के साथ शेयर की जाएगी

इसे भी पढ़े:- बुलडोजर पर सपा-कांग्रेस को योगी जी से लेनी चाहिए ट्यूशन, बाराबंकी जनसभा में बोले पीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *