Weather: इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. वहीं, बीते चार दिनों में गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. हालांकि ऐसे में राहत की खबर यह है कि 21 मई से बादलों के छाने और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने की वायुमंडलीय परिस्थितियां बन रही है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है.
Weather:43.7 डिग्री पहुंचा पारा
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. जबकि पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया.
Weather: इन जगहों पर हो सकती है बारिश
दरअसल, देश के अधिकांश भागों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं, कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है. 19 मई से 22 मई के दौरान मेघालय, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी एंव कराईकल, केरल और माहे में झमाझम बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज का दिन वृषभ, मिथुन और सिंह राशि वालों के लिए रहेगा समृद्धशाली, पढ़ें दैनिक राशिफल