Agra: जूता कारोबारियों पर आईटी की छापेमारी, बरामद हुई रकम गिनते-गिनते थके अधिकारी

Agra: आगरा में आयकर विभाग (आईटी) ने शनिवार को शहर के तीन बड़े जूता कारोबारियों के यहां छापेमारी की. जिसमें अब तक करीब 40 करोड़ रुपये बरामद जाने की बात सामने आई है. दरअसल, आयकर विभाग ने जिन कारोबारियों के यहां छापा मारा है उनमें एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स शामिल है.

बता दें कि छापेमारी में बरामद पैसो की गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई और रात तक नोटों की गिनती जारी रही. इस छापेमारी में  इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की.

Agra: इन कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी

 दरअसल, इन्वेस्टिगेशन विंग को आयकर चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसने आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की. इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई. बता दें कि जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं. इनका हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है.

Agra: सोना खरीद समेत मिली कई अहम जानकारी

इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम को कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है. इसके अलावा इनके पास से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और उनसे डाटा लिया गया है. वहीं, रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं. जबकि एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला. ऐसे में बताया जा रहा है कि उसके स्‍मार्टफोन में लेनदेन के कई राज छिपे हो सकते है.

इसे भी पढ़े:- Weather: चिलचिलाती धूप के बीच इन राज्‍यों में बारिश का अर्लट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *