Lok Sabha Election: देशभर में आज पांचवे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. इस चरण के मतदान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.
दोपहर 3 बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के तहत दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और झारखंड में वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम वोटिंग प्रतिशत महाराष्ट्र में है. वहीं जम्मू कश्मीर के बारामूला और लद्दाख लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग चल रही है. वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार देश में दोपहर 3 बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
Lok Sabha Election: दोपहर तीन बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत
उत्तर प्रदेश 47.55%
ओडिशा 48.95%
जम्मू कश्मीर 44.90%
झारखंड 53.90%
पश्चिम बंगाल 62.72%
बिहार 45.33%
महाराष्ट्र 38.77%
लद्दाख 61.26%
सुनील शेट्टी व सचिन तेंदुलकर ने किया मतदान
इस दौरान मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी लोकसभा 2024 के पांचवें चरण के लिए अपना वोट डाला. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद जनता से वोट डालने की अपील की. वहीं, इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपना मतदान किया.
इसे भी पढ़े:- UP: इस दिन गाजीपुर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित