Balrampur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बलरामपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना किया. बता दें कि चुनावी व्यस्तता के चलते करीब दो महीने बाद सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम किया. बुधवार की शाम जनसभा के बाद मंदिर पहुंचे और आज सुबह उन्होंने मंदिर में पूजन अर्चन किया. मां पाटेश्वरी देवी की आरती उतारा. इसके बाद मंदिर की गौशाला का भ्रमण किया. यहां उन्होंने गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया. साथ ही उनकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मंदिर प्रशासन को गर्मी को देखते हुए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा.
सीएम ने बच्ची को दिया एक चाकलेट
जब सीएम योगी मंदिर से हेलीपैड के लिए निकले तो कुछ लोग खड़े हुए थे. उन्होंने उनका हाल पूछा और एक बच्ची भी खड़ी थी. सीएम ने बच्ची को दुलारते हुए एक चाकलेट दिया. साथ ही सभी का अभिवादन करते हुए हेलीपैड पहुंचे और गोरखपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- Loksabha Election 2024:आज थम जाएगा छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार, जानिए किस राज्य में कितने सीटों पर होगी वोटिंग