LS Polls: बलिया में सपा को झटका देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिले नारद राय

LS Polls: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम दौर में है. 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान होना है. आखिरी चरण में उत्‍तर प्रदेश के बलिया जिले में भी मतदान होना है. ऐसे में मतदान से कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री एवं पूर्वांचल के दिग्गज भूमिहार नेता नारद राय के भगवती तेवर ने सपा के माथे पर बल ला दिया है. सोमवार को अपने आवास पर बगावती बिगुल बजाने के बाद देर रात नारद राय ने काशी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह से मुलाकात करने वालों में नारद राय के अलावा सपा नेता एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भी शामिल रहे. इन दोनों नेताओं के अपने समर्थकों के साथ जल्द ही बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.  

अमित शाह के साथ फोटो वायरल

सपा से नाता तोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर बलिया के दिग्‍गज नेता व पूर्व मंत्री नारद राय और पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और अन्य नेता भी दिख रहे हैं. इस फोटो ने बलिया की राजनीतिक तपिश को और बढ़ा दी है. पूर्व मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर इसे खुद पोस्ट किया है.  

 इस वजह से सपा को दिया झटका

बलिया संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्‍मीदवार सनातन पांडेय के समर्थन में फेफना के कटरिया गांव में आयोजित जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री नारद राय को तवज्जो नहीं दिया गया था. इससे पूर्व मंत्री नारद राय के समर्थकों में काफी नाराजगी थी. सोमवार को पूर्व मंत्री नारद राय ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी. उमड़ी समर्थकों की भीड़ के बीच नारद राय ने साफ कर दिया कि सपा से उनका अब कोई रिश्ता नहीं है.

पूर्व मंत्री ने सपा के जिलाध्यक्ष और फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव तथा सनातन पांडेय पर साजिश के तहत अपमानित कराने का आरोप लगाया. सोमवार की देर रात ही पूर्व मंत्री नारद राय ने वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक तपिश बढ़ गई. कहा जा रहा है कि बुधवार को बलिया में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में पूर्व मंत्री नारद राय समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Weather: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का प्रकोप, IMD ने जारी किया 3 दिनों का रेड अलर्ट, जानिए आज के मौसम का हाल   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *