4 जून को छह ग्रहों का बनेगा दुर्लभ संयोग, भारतीय राजनीति के लिए के लिए होगा विशेष  

Grah Gochar 2024: कुछ ही दिनों में जून का महिना शुरू होने वाला है. इस महिने काफी कुछ बदलने वाला है. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राजनीति के लिए 4 जून का दिन काफी विशेष होने वाला है. दरअसल, इन दिन छह ग्रह मिलकर एक दुलर्भ संयोग बनाने जा रहे हैं, जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. वहीं, विज्ञानिकों का मानना है कि ये सिर्फ एक नॉर्मल खगोलिय घटना है.

Grah Gochar 2024: एक वृत्ताकार आकृति बनाएंगे ये ग्रह

दरअसल, आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. शशिभूण पांडे ने बताया की जून महीने की शुरूआत ग्रहों की दिशा को बदलने का काम करेगा. इस दौरान छह ग्रह मिलकर एक वृत्ताकार आकृति बनाएंगे. इस विशेष खगोलिय घटना के दौरान सुबह के समय शनि, वरुण, मंगल, यूरेनस, बुध और बृहस्पति मिलकर आसमान में नीचे से ऊपर की तरफ एक वृत्ताकार लाइन बनाएंगे.

Grah Gochar 2024: 4 जून की तिथि विशेष

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी ग्रह सूर्योदय से पहले आपको आसमान में दिखाई देंगे. हालांकि यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिए आपको दूरबीन की मदद लेनी पड़ेगी, लेकिन बाकि बचे चार ग्रहों को आप बिना किसी दूरबीन के ही देख सकेंगे. उसमें भी मंगल और शनि को देखना आपके लिए सबसे आसान होगा.

बुध और बृहस्पति नजर आएंगे सबसे करीब

दरअसल, इस खगोलिय घटना के दौरान बुध और बृहस्पति ये दोनों ग्रह आपको सबसे करीब नजर आएंगे. जबकि मंगल ग्रह के लाल होने के वजह से आप उसे आसानी से पहचान लेंगे. हीं, उसके ऊपर आपको नेप्च्यून और सबसे ऊपर शनि ग्रह नजर आएगा. हालांकि शुक्र आजकल सूर्य की चमक में छिपा हुआ है. डॉ. शशिभूषण ने बताया कि यह दुर्लभ संयोग दशकों में एक बार बनता है.

Grah Gochar 2024: भारतीय राजनीति के विशेष दिन

ऐसे में आप के मन में सवाल उठ रहा होगा कि 4 जून को घटने वाली यह खगोलिय घटना भारतीय राजनीति के लिए कैसे विशेष हो सकता है. तो बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. यही वजह है कि इस तारीख को भारतीय राजनीति के भविष्य के लिहाज से विशेष बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-Weather: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का प्रकोप, IMD ने जारी किया 3 दिनों का रेड अलर्ट, जानिए आज के मौसम का हाल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *