Weather: यूपी में अब गर्मी जानलेवा होती जा रही है. लगातार नए नए रिकॉर्ड बनाते पारे और लू-लपट ने नौतपा के छठे दिन यानी गुरुवार को 166 लोगों की जान ले ली. ऐसे में 48 डिग्री के साथ बुलंदशहर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, बुलंदशहर इससे पहले 1978 में गर्म हुआ था, उस दौरान पारा 48.2 डिग्री दर्ज किया गया था, इसके बाद से मई में इतनी गर्म कभी नहीं रही. वहीं लखनऊ भी इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को लू की चपेट में आया. इस दौरान यहां दिन का पारा 45.1 डिग्री जबकि रात के वक्त 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
कल के लिए अनुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, शनिवार को राज्य के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार हैं. साथ ही पश्चिम यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है. जबकि कुछ इलाकों में लू चलने और गर्म रात होने के आसार हैं. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.
पारे में गिरावट का दौर
प्रदेश तप रहा है, लू भी चल रही है, इसके बावजूद पारे में क्रमिक गिरावट शुरू हो गई है. बता दें कि झांसी में 49 डिग्री तक पहुंच चुका पारा अब 47.4 तक पहुंचा है. इसी प्रकार कई और शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री के बीच की गिरावट आनी शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल