4 June 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 4 जून को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और अतिगण्ड योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
4 June 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. उन्हें किसी पद की प्राप्ति होने की संभावना है. आज आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. बिजनेस में आपकी कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती हैं. अपने खर्चों को ज्यादा ना बढ़ाएं, वरना आपको उन्हें पूरा करने में समस्या आएगी.
वृषभ राशि
आज आपको अपने आय और व्यय में बजट बनाकर चलना बेहतर होगा. आप सभी को जोड़ने की कोशिश में कामयाब रहेंगे. आपके मन में त्याग और सहयोग की भावना रहेगी. आर्थिक स्थिति आपके खर्चों के कारण प्रभावित हो सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
मिथुन राशि
आज आप अपने करियर पर पूरा फोकस बनाए, तभी आप आगे बढ़ सकेंगे. आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में थोड़े लाभ पर ध्यान नहीं देंगे, जिससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. भाई-बहन से कोई वाद विवाद होने के कारण आप परेशान रहेंगे. बिजनेस को गति तो मिलेगी. आपके विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे.
कर्क राशि
आज आप अपने आवश्यक कामों को पूरा करने में लगे रहेंगे. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में आपको जीत मिलेगी.
सिंह राशि
आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप अपनी योजनाओं को बनाकर आगे बढ़ें. आपको किसी बड़ी उपलब्धि के मिलने की संभावना है. किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल होते होते रह सकते हैं, जिससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है. सरकारी योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.
कन्या राशि
आज आपको किसी भी काम में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. परिजनों का आप पर भरोसा रहेगा. व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता आएगी. किसी नई योजना में धन लगाना आपके लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजर अंदाज न करें. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे जातको को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. साझेदारी में काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़े. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा. परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को कोई कसर नहीं छोड़नी है. अपने शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज न करें.
वृश्चिक राशि
आज आप अपने किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने के प्रति प्रेरित रहेंगे. व्यापार में संतुलन बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में आप उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आप किसी के प्रलोभन में ना आए. आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे. नौकरी में आपके दिए गए काम की सराहना होगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. किसी काम में आपको उसके नीति व नियमों का ध्यान देने की जरूरत है. आपके काम की गति तेज रहेगी. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. दिल से आपको सोचने की आवश्यकता है। आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है. आपको किसी सदस्य की ओर से कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है. आप अपनी व्यक्तिगत सफलताओं पर आप पूरा जोर देंगे. आपको किसी निर्णय को जल्दबाजी में लेने से बचना होगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. लंबे समय से रुके हुए काम गति पकड़ेगे. सामाजिक काम में आप पूरा उत्साह दिखाएंगे. आपको किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है. विद्यार्थियों के किसी परीक्षा के परिणाम आ सकता है. विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें. आपको बड़ा का पूरा सहयोग मिलेगा.
मीन राशि
आज आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अपने रहन-सहन के स्तर को सुधारने की कोशिश करेंगे. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. किसी संपत्ति संबंधित विवाद से छुटकारा मिलेगा.
इसे भी पढ़े:- Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी का कहर, पंजाब, हरियाणा सहित 12 राज्यों लू का अलर्ट
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)