PM Modi Kashmir Visit: आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में होंगे शामिल

PM Modi Kashmir Visit: 21 जून शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डल झील के किनारे योग सत्र में भाग लेंगे. इसके साथ ही यहां वो लगभग 3300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नए कश्मीर की कहानी लिख रहे स्थानीय युवा उद्यमियों, खिलाडि़यों, छात्रों, डाक्टरों और साहित्यकारों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों से भी मिलेंगे.

शाम 6 बजें कार्यक्रम में होंगे शामिल

वहीं, पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी 20 और 21 जून को जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे. जिसके लिए वो 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में ‘युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में लेंगे भाग

जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान पीएम मोदी 21 जून को सुबह करीब 6:30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे. जिसके बाद यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. साथ ही वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे.  

क्‍या है इस बार की थीम

बता दें कि इस वर्ष की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” व्यक्तिगत और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में दोहरी भूमिका पर प्रकाश डालती है. यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रसार को प्रोत्साहित करेगा. साथ ही युवा मन और शरीर पर योग के गहन प्रभाव को रेखांकित करता है. इस समारोह का उद्देश्य योग के अभ्यास में हजारों लोगों को एकजुट करना और वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना है. 

इसे भी पढ़ें:- Bihar Reservation: बिहार में 65% आरक्षण रद्द, पटना हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *