Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय समय पर राशि परिवर्तन करते रहते है. ऐसे में ही 29 जून की दोपहर करीब 12 बजकर 29 मिनट बुध ग्रह भी कर्क राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद 19 जुलाई तक वो वहीं, रहेंगे और फिर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के इस ग्रह गोचर से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. लेकिन आज हम बात करेंगे उन चार राशियों के बारे में जिनपर बुध के गोचर का अशुभ प्रभाव दिखने वाला है. तो चलिए जानते है.
Budh Gochar 2024: इन 4 राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
मेष
बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों को तनाव झेलना पड़ सकता है. 29 जून से 19 जुलाई के दौरान आपको बिजनेस और नौकरी से जुड़े मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके विरोधियों और गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है. आपको कोई भी कार्य पूरी गोपनियता से करना होगा.
सिंह
29 जून से 19 जुलाई के दौरान आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. आपको कोई सरकारी नोटिस भी आ सकता है. किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कामों से आपको दूर रहना चाहिए. इस दौरान आपके बचत में कमी होगी क्योंकि फिजूलखर्च अधिक हो सकता है. इस दौरान किसी को रुपए उधार न दें, आपका पैसा फंस सकता है.
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का कर्क राशि में गोचर अशुभ साबित हो सकता है. वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं, आपके स्वास्थ्य भी खराब होने का डर रहेगा. हालांकि बिना डॉक्टरी सलाह के कोई दवा न लें. इन 21 दिनों के दौरान आपको कोई भी बड़ी डील, प्रॉपर्टी के कागज या अन्य महत्वपूर्ण कार्य बहुत ही सावधानी से बरतना होगा, वरना आपके साथ कोई धोखा हो सकता है. बिजनेस करने वाले जातकों को पार्टनरशिप का मौका मिल सकता है, लेकिन अभी उसे टालना ठीक हो सकता है.
कुंभ
बुध ग्रह के इस गोचर से आपके गुप्त शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है. कार्यस्थल पर आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा, जो पीठ पीछे बुराई या साजिश करते हैं. आपको वाद-विवाद के मामलों से दूर रहना होगा. किसी को रुपए उधार न दें क्योंकि वह आपको वापस मिलने में कठिनाई हो सकती है. धन के फंसने से मानसिक तनाव होगा, जो आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.
इसे भी पढ़ें:- Crow Symbolism: भाग्य बदलने से पहले कौवे देते हैं ये संकेत, जानिए किस संकेत का क्या है मतलब