Rain in Delhi: दिल्ली में सोमवार को सुबह ही आसमान में बादल छा गए और फिर कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई, जिससे दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पिछले दो-तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. वहीं, नोएडा में भी बारिश होने की संभावना है. क्योंकि वहां भी आसमान में काले बादल छाए हुए है.
Rain in Delhi: गुरुग्राम में भी तेज बारिश हुई
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में आसमान में काले बादल छाए होने के साथ ही तेज बारिश भी हो रही है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में इस हफ्ते झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है. उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश के बाद लैंड स्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है.
इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार है. वहीं, इस हफ्ते 14-16 जुलाई के दौरान, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक बारिश लोगों को परेशान करेगी. इन सभी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: सप्ताह के पहले दिन कैसा रहने वाला है सभी राशियों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल