India Post GDS Recruitment 2024: डाक विभाग में 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2024:  डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. भारतीय डाक द्वारा देश भर के विभिन्न डाक सर्किल के अंतर्गत तमाम डाकघरों में तैनाती के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 44,228 GDS की भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार यानी 15 जुलाई से शुरू हो रही है. ऐसे में इच्छुक और उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे.

India Post GDS Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

आपको बता दें कि डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. जिसके लिए उम्‍मीद्वारों को इसके भर्ती पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण है – पोर्टल पर पंजीकरण, भर्ती के लिए आवेदन और आवेदन शुल्क का भुगतान. हालांकि आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जानकारी अधिसूचना से ले लेनी चाहिए.

India Post GDS Recruitment 2024: कौन सकता है आवेदन?

दरअसल, डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके  साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक भाषा को मैट्रिक स्तर पर पढ़ा होना चाहिए. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-क्‍या आप भी किसी वक्‍त खा लेते है फल? हो जाए सावधान, जानिए Fruit के सेवन करने का सही तरीका


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *