Firing in Jammu: जम्मू के सुंजवां सैन्य स्टेशन पर आतंकियों द्वारा बेस के बाहर से गोलीबारी की गई, जिसमें एक सैन्य जवान बलिदान हो गया. बलिदान जवान की पहचान नायक कुलदीप के रूप में हुई है. फिलहाल, इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है, इसके लिए ड्रोन भी तैनात किए गए है.
आतंकियों ने किया था स्नाइपर का इस्तेमाल
सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने स्नाइपर का इस्तेमाल करके कैंप पर हमला किया है, जिससे सुंजवां कैंप में एक सैनिक को गोली लगी है. इसके बाद जवान के बलिदान होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इलाके में कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं और उसके बाद कुछ नहीं हुआ.
इलाके में चल रही है गहन तलाशी
उन्होंने बताया कि हमले के बाद आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि इलाके को सील कर ऊंची इमारतों की गहन तलाशी ली जा रही है. फिलहाल, इलाके में सेना की 36 इन्फैंट्री ब्रिगेड तैनात है.
इसे भी पढें:-झारखंड में लूटी जा रही जमीन, आदिवासी भूमि की हो हिफाजत: पद्मश्री अशोक भगत