Varanasi: काशी में सीएम योगी की नई पहल, घरों और दुकानों में लगेगा मल्टीपर्पज क्यू आर कोड

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नई पहल की गई है. काशी के घरों में बहुउद्देशीय क्यू आर कोड लगाया जा रहा है, जिससे गृह स्वामी घर बैठे गृह और जलकर जमा करने के साथ ही घर से प्रतिदिन कूड़ा उठाने की निगरानी कर सकेंगे. नगर निगम की आवंटित दुकानों का किराया जमा करने के लिए भी दुकानों पर क्यू आर कोड लगाया लगाया जाएगा. 

योगी सरकार द्वारा काशी की जनता को 6.40 करोड़ लागत की स्लज डिवाटरिंग वाहन मशीन की भी सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर इन योजनाओं का शुभारंभ कर सकते है.  

विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही योगी सरकार

जनता की सहूलियत के लिए योगी सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के घरों में मल्टीपर्पज़ क्यू आर कोड लगाया जा रहा है,  जिससे भवन स्वामी घर बैठे गृहकर, जलकर, सीवरकर एवं नगर निगम से सम्बन्धित अन्य कर जमा कर सकते हैं. इस क्यू आर कोड  से वाराणसी नगर निगम भवन स्वामी के घरों से प्रतिदिन उठने वाले कूड़े की निगरानी कर सकता है.

2.25 लाख भवनों में लगाये जाएंगे क्यू आर कोड

नगर आयुक्त ने बताया कि 2.25 लाख भवनों में क्यू आर कोड लगाये जाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 58 हजार से अधिक भवनों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा आवंटित 1500 दुकानों के किरायेदारों को किराया जमा करने के लिए नगर निगम का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. आवंटित दुकानों का मासिक किराया जमा करने के लिए नगर निगम क्यू आर कोड लगाने की प्रक्रिया का शुभारम्भ करने जा रहा है. इसके माध्यम से सभी दुकानदारों को अपने दुकानों पर बैठे ही मासिक किराया ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मिलेगी.   

इसें भी पढें:-Smallest Cow: ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय, साइज नहीं इसके दूध की होती है खासियत, ऋषि-मुनि भी करते थें इसकी सेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *