Haryana BJP Manifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है.
इस दौरान मंच पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओपी धनखड़, सुधा यादव, कुलदीप बिश्नोई, प्रो रामबिलास शर्मा, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और अन्य नेता मौजूद रहे हैं.
भाजपा के घोषणा पत्र में हुई ये घोषणाएं
- पिछड़ी जातियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाएं जाएंगे.
- हर घर गृहिणी योजना में 500 में सिलेंडर.
- ग्रामीण छात्राओं को स्कूटर देने का वादा.
- हर अग्नीवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
- ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास.
- महिलाओं को 2100 रुपए देने की घोषणा.
- 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी.
- नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत.
इसे भी पढें:- Jio के करोड़ों यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर, पूरे एक साल फ्री में चलेगा इंटरनेट