70+ उम्र के लोगों को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस, जानिए कैसे ले सकते है इसका लाभ

Ayushman Bharat Schem: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले है. दरअसल, आज धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत हेल्थ कवरेज प्लान को लॉन्च करने वाले है, जिससे देश के सभी आयवर्ग के 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलना शुरू हो जाएगा.

इन 3 राज्य के लोगों को नहीं मिल पाएगा लाभ

बता दें कि सरकार की इस योजना से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा, लेकिन दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोग इस योजना का लाभ नहीं लें सकेंगे. क्योंकि यहां की सरकारों ने इस योजना को अभी तक शुरू नहीं किया है. खैर इन तीन राज्‍यों के अलावा अन्‍य जगहों के लोग इसका कैसे लाभ ले सकते है आइए जानते हैं…

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्टर करना होगा. वहीं, यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत पहले से ही कवर है, उसे दोबारा अप्लाई करना होगा और नए कार्ड के लिए अपने आधार कार्ड के जरिए eKYC पूरा करना होगा. इतना करने के बाद बुजुर्गों को अलग से 5 लाख रुपये का एडिशनल कवरेज मिलेगा. वहीं, जो लोग ईएसआईसी और प्राइवेट कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर हैं, वे भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

29,648 अस्पताल में कहीं भी करा सकते हैं फ्री इलाज

बता दें कि 1 सितंबर, 2024 तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ कुल 29,648 अस्पताल जुड़े हुए हैं, जिनमें 12,696 प्राइवेट अस्पताल हैं, जहां PMJAY के तहत कवर व्यक्ति कैशलेस इलाज करा सकता है. ऐसे में अब आप भी इस योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा कर इसका लाभ ले सकते है.

इसे भी पढें:-  Diwali 2024: धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, होगी धन की बरसात


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *