Bihar STET Result 2024: बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी; दोनों पेपर में 70.25 फीसदी अभ्यर्थी हुए सफल

Bihar STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में पेपर एक (कक्षा नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिसके सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा. वहीं, पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल 1 लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा.

वहीं, बात करें दोनों पेपर्स के पास प्रतिशत की तो 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. ऐसे में सभी अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. हालांकि इस परिक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने नतीजे को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

एसटीईटी परीक्षा का महत्व

बता दें कि बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है. यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है. वहीं, एसटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी पास सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो जीवनभर के लिए वैध होता है.  

 कितना होता है क्वालीफाइंग अंक
  • सामान्य वर्ग: 75 अंक (दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी शामिल)
  • पिछड़ा वर्ग: 68.25 अंक
  • ईडब्लूएस: 63.75 अंक
  • ओबीसी: 60 अंक
  • एससी/एसटी: 60 अंक
  • महिला और दिव्यांग: 60 अंक

इसे भी पढें:- Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, आम आदमी पार्टी पर लगाए ये आरोप





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *