Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 569.93 अंक की उछाल के साथ 77725.72 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया. ऐसे ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 173.75 अंक की बढ़त के साथ 23,523.65 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.
टॉप गेनर और टॉप लूजर
वहीं, बात करें टॉप गेनर और टॉप लूजर की, तो पावर और मेटल को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें पीएसयू बैंक, आईटी, रियल्टी में 1-1 फीसदी की तेजी है. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल हैं, वहीं अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, कच्चें तेलों की कीमतों में भी काफी उछाल देखने को मिला है. दरअसल हाल ही में रूस की ओर से कच्चें तेलों की सप्लाई को बंद करने की बात कही गई है, तभी से तेलों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढें:-Gold Price Today : वेडिंग सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी के कीमतों में आई नरमी