UP Election Result: गाजियाबाद सीट पर जीती बीजेपी, तो सीसामऊ सीट पर सपा ने मारी बाजी

UP Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर भी विधानसभा उपचुनाव हुए. जिसमें गाजियाबाद से भाजपा उम्‍मीदवार संजीव शर्मा ने भारी जीत दर्ज की है, जो वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा के उम्‍मीदवार ने बाजी मार ली है. सीसामऊ की सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने जोरदार जीत हासिल की है.

इन सीटों पर भाजपा आगे

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था, जिसके लिए बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी, लेकिन अब चुनाव के दौरान सीसामऊ की जनता ने उन्हें चुना है. वहीं, 6 सीटों खैर, मझलां, कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर में अभी भी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्‍साह

वहीं, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा के उम्मीदवार हाजी रिजवान को सभी चरणों में पीछे छोड़ते हुए अपनी बढ़त बनाए रखी है, जिससे वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्‍साह है. इसी बीच रामवीर सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि अभी किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा है कि वो जल्द ही सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढें:- UP Bypoll Results: यूपी उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी, जानिए किस सीट पर है किसका दबदबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *