IND vs AUS: टीम इंडिया ने सूद समेत लिया बदला , टूटा 136 साल का रिकॉर्ड, भारत ने 295 रन से ऑस्ट्रेलिया को दी मात

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया भारी रनों से मात दी है. टीम इंडिया ने सबकी उम्मीदों से परे जाते हुए पर्थ में ऑस्ट्रेलिया सूद समेत अपना बदला भी लिया है. भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया जो कि विदेश में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है.

बता दें कि पर्थ में 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. दरअसल भारत ने पर्थ टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम इंडिया के कप्‍तान बुमराह की अगुवाई में भारत के पेस अटैक ने दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया, जिसका परिणाम ये हुआ कि भारत को बड़ी जीत मिली है. साथ ही उसका बदला भी पूरा हो गया है.

टूटा  136 साल का रिकॉर्ड

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने मैच के शुरुआत में ही अपने टॉप के 4 विकेट सिर्फ 29 रन पर ही गंवा दिए, जिससे 136 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टॉप के 4 बल्लेबाज साल 1888 में मैनचेस्टर में खेले टेस्ट में 38 रन पर आउट हुए थे.

2024 में दोगुने अंतर से हराया

बता दें कि इससे पहले साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं, भारत ने दो गुने रनों से ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपना बदला पूरा कर लिया है.

इसे भी पढें:-

Parliament Winter Session: संसद सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, पूरे दिन के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *