आज संगम नगरी पहुंचेगें पीएम मोदी,महाकुंभ के लिए करेंगे गंगा पूजन, खोलेंगे सौगातों का पिटारा

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में संगम की रेती पर अस्थायी तौर पर बसने वाले महाकुंभ नगर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार घंटे तक रहेंगे. इस दौरान वो गंगा पूजन के साथ दुनिया भर के लोगों को इस अध्यात्मिक नगरी में आने का आमंत्रण भी देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत काल में संगम नगरी पहुंचेंगे. जहां वो मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.

विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से करेंगे प्रार्थना

बता दें कि प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे. जहां काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे. अमृत कलश की पूजा के लिए तैयार की गई भव्य जेटी पर मंत्रोच्चार के साथ पहले गौरी-गणेश का पूजन होगा. प्रधानमंत्री महाकुंभ के वैश्विक आयोजन की सफलता की कामना करने के साथ ही विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करेंगे. करीब 20 मिनट तक पूजा के बाद पीएम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर मां गंगा की आरती भी उतारेंगे.

बता दें कि इस साल महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, पूरे 40 दिनों तक चलने वाला है. ऐसे में इस आयोजन का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. इस दिन वो विशेष विमान से करीब 11:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल जाएंगे. अरैल से निषादराज क्रूज से किला घाट आएंगे. 

7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

इसके बाद, प्रधानमंत्री संगम नोज पहुंचेंगे, जहां गंगा पूजन करेन के साथ ही संतों से वार्ता भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री सरस्वती कूप, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री संगम नोज पर ही बने पंडाल में सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की करीब छह सौ निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. 

शृंग्वेरपुर धाम में बने घाट का भी करेंगे लोकार्पण

इसके अलावा, इसी मंच से प्रधानमंत्री मोदी शृंग्वेरपुर धाम में बने घाट, निषादराज पार्क और गले मिलते भगवान राम व निषादराज की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे और शृंग्वेरपुर में बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट व संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे. 

इसे भी पढें:-

महाकुम्भ मेले को लेकर रेलवे ने जारी की ट्रेन संचालन की लिस्‍ट, जानिए कब कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्‍त, किसका हुआ मार्ग परिवर्तन  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *