Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8वां बजट पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने भारतीय उद्योग और बैटरी निर्माण क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि लिथियम बैटरी और टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी. इसके अलावा, मोबाइल से लेकर टीवी तक के दामों में कमी करने का ऐलान किया गया है.
इतना ही नहीं, भारत में बनने वाले सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे. इससके अलावा, लिथियम बैटरी और टीवी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे- मोबाइल से लेकर टीवी तक के कीमतों भी गिरावट होगी. वहीं, इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी.
बेहतर होगी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
वित्त मंत्री ने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा और विस्तार दिया जाएगा.साथ ही देश के सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी और नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग मिशन बनाया जाएगा जिसमें क्लीन टेक को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं, आईआईटी पटना को भी वित्त पोषित किया जाएगा.
इसे भी पढें:- Budget 2025: भारत में होगी ‘भारत ट्रेड नेट’ की स्थापना, स्वदेशी मॉड्यूलर रिएक्टर भी 2033 तक हो जाएंगे चालू