Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान बीटीएन की स्थापना करने की बात कही. उन्होंने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना- ‘भारत ट्रेड नेट’ (बीटीएन) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा. वित्तमंत्री ने कहा कि बीटीएन को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा.”
बता दें कि डिडजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) साझा डिजिटल प्रणालियों का एक समूह है, जो लोगों को सार्वजनिक और निजी सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाता है. यह डिजिटल सरकार का एक प्रमुख घटक है और समाज में भारत की भागीदारी के लिए आवश्यक है.
स्वदेशी मॉड्यूलर रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे- निर्मला सीतारमण
इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन के बनाए जाने की भी बात कही. वित्त मंत्री ने कहा कि “परमाणु ऊर्जा अनुसंधान एवं विकास मिशन के एक भाग के रूप में, कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे…”
2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे ऊर्जा परिवर्तन संबंधी प्रयासों के लिए 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए, परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे.
इसे भी पढ़े:- Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने महिलाओं, SC/ST और पिछड़े वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, मिलेगा 2 करोड़ तक का टर्म लोन