PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार देश में गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है. इन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान योजना. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी, जिसके तहत केंद्र सरकार हर साल कमजोर किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रूपये देती है.
केंद्र सरकार इस योजना के तहत अब तक कुल 18 किस्तों को जारी कर चुकी है. वहीं, अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है, जो कुछ ही देर में खत्म होने वाला है.
बता दें कि पीएम मोदी आज भागलपुर के एक किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वो करीब 10 करोड़ लाभार्थियों के खाते में करीबन 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन भी करेंगे .
किसानों को ये काम कराना होगा आवश्यक
वहीं देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जो गलत ढंग से इस स्कीम का लाभ ले रहे हैं, जिसके वजह से केंद्र सरकार ने इस योजना में सरकार ने ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जिन किसानों ने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है, उनको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.
इसे भी पढें:-Bihar: पीएम मोदी आज किसान सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल, 10 करोड़ लाभार्थियों को होगा फायदा