PM Modi in Mahakumbh: आज संगम में आस्‍था की डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्‍या है पूरा शेड्यूल

PM Modi in mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी, बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, जहां वो संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में वह पवित्र त्रिवेणी में स्‍नान करेंगे और इसके बाद वह संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी तकरीबन एक घंटे प्रयागराज में रहेंगे और फिर फिर वापस लौट जाएंगे.

सीएम योगी ने तैयारियो का लिया जायजा

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन जाएंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे. पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे.

PM मोदी का पूरा कार्यक्रम-

कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुचें. सुबह 10.45 बजे अरैल घाट पहुचेंगे. यहां करीब आधे घंटे स्नान पूजन करेंगे. पीएम मोदी अक्षयवट भी जाएंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे हेलीपैड डीपीएस प्रयागराज पहुचेंगे. दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

PM मोदी की सुरक्षा के लिए अरैल क्षेत्र में खास अलर्ट जारी किया गया है. उनके आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है.हालांकि इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी.

इसे भी पढें:-

Delhi Election Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, 9 बजे तक 8.10 फीसदी हुई वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *