परिवहन मंत्री ने गंगा नदी व सुरहा ताल का किया निरीक्षण, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की तकनीकी टीम भी रही मौजूद   

Dayashankar Singh: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण वाराणसी की तकनीकी टीम के साथ प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी व सुरहा ताल आदि जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद उन्‍होंने गंगा नदी से लेकर कटहल नाला व सुरहा ताल में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की.

कटहल नाला के वर्तमान स्थिति का लिया जायजा

प्राधिकरण के तकनीकी सहायक मुहम्मद असलम व जलीय सर्वेक्षक रणधीर कुमार ने कटहल नाला की जगहों पर जाकर वर्तमान स्थिति देखी. टीम ने गंगा घाट पर भी स्थिति का जायजा लिया और पूरा खाका तैयार किया. इस बीच टीम के सदस्य मंत्री व नवगठित उत्‍तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन दयाशंकर सिंह के साथ सुरहा ताल का चारों ओर से निरीक्षण किया और सभी संभावनाओं पर चर्चा किया.

सीधे गंगा नदी से जुड़ेगा कटहल नाला

टीम ने बताया कि अगर सुरहा में ड्रेजिंग का कार्य करा दिया जाए तो यहां पूरे वर्ष पानी रहेगा जिससे पर्यटन को विकसित किया जा सकता है. इसके अलावा, कटहल नाला के सुंदरीकरण व उसे जल परिवहन की दृष्टि से सीधे गंगा से जोड़ने का भी प्रस्ताव दिया. मंत्री ने कहा कि जल परिवहन के क्षेत्र में जिले को अव्वल बनाने के लिए जो भी होगा उसे किया जाएगा. गंगा नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग नंबर एक को विकसित करने की दिशा में कई स्तर पर कार्य किया जा रहा है, इस क्रम में जिले में भी कई कार्य प्रस्तावित हैं.

गाजीपुर व मांझी घाट पर बनाया जाएगा जेट्टी

उन्‍होंने कहा कि जलमार्ग में बड़े जहाजों का आवागमन सुचारू रूप से हो इसके लिए आटोमेटिक पीपा पुल लगाने का काम जल्द कर दिया जाएगा. जनपद के साथ ही गाजीपुर व मांझी घाट पर जेट्टी आदि बनाया जाएगा, जिससे रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. मंत्री ने टीम के सदस्यों को पूरा खाका तैयार कर अगले सप्ताह में अधिकारियों के यहां आने को निर्देशित किया.

इसे भी पढें:-

झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के शीशमहल को जनता ने किया नेस्तनाबूत,BJP की जीत पर अमित शाह ने AAP पर कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *