9 February 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 9 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन रोहिणी आर्द्रा नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
9 February 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े. राजनीति में कार्य कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. आप अपने घर किसी नये इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं. आईटी सेक्टर से जुड़े लोग प्रमोशन मिलने से काफी खुश रहेंगे. आपको अपने कामों में कोई लापरवाही नहीं करनी है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना करें. आपको कुछ नए लोगों का साथ मिलेगा. पढ़ाई लिखाई में आपको एकाग्र होकर जुटना होगा. साझेदारी में कोई काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा. अपने कामों को धैर्य व साहस रखें. कार्य क्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का पूरा लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि
आज का दिप आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगायें. अपने अनावश्यक खर्चों में ढील देने से बचें. आप अपने दिनचर्या को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करें. व्यापार में आपको अच्छी सफलता हासिल होगी. दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.
कर्क राशि
आज आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है. आपके मित्र के साथ आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. आपकी अटकी हुई कोई प्रॉपर्टी की डील फाइनल हो सकती है. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको कामों को योजना बनाकर आगे बढने की आवश्यकता है. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी. आपको किसी पारिवारिक मामले को शांति रख कर सुलझाना होगा. स्वास्थ्य में आपको पूरा ध्यान देना होगा. आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष करने के लिए रहेगा. वैवाहिक जीवन में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है. आप अपने घर किसी नये इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं. ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई अच्छी सफलता हासिल होगी. आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
तुला राशि
आज आपको कोई भी काम पूरी मेहनत और लगन से करना होगा. आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में बुजुर्गों का आपको पूरा ध्यान रखना होगा. आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा. आप बेफिजूल के खर्चों को कम करने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई सफलता हासिल हो सकती है. आप अपने अनुभवों का लाभ उठाएंगे. आपके कुछ नए प्रयास बेहतर रहेंगे. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. जीवनसाथी आपको इन्वेस्टमेंट को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है. विद्यार्थी यदि किसी कंपटीशन की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी. आपको अपने आलस्य को दूर करके आगे बढ़ना होगा. नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों के प्रयास थोड़ा तेज रहेंगे. आपको किसी बात को लेकर टेंशन हो सकती है.
मकर राशि
आज आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. व्यापार में आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको अच्छी सफलता देंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आप अपनी कला से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. आपको किसी से बेवजह बहस करने से बचना होगा. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
कुंभ राशि
आज आपको महिला मित्रों से सावधान रहना होगा. आप किसी वाद-विवाद में ना पड़े. आपको अपने आत्मविश्वास को मजबूत करके आगे बढ़ना होगा, तभी आप किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति कर पाएंगे. आपको बेफिजूल के खर्चों पर ध्यान देने से बचना होगा. आप अपने घर में के रिनोवेशन को करवाने में भी अच्छा धन लगाएंगे.
मीन राशि
आज आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना होगा. कार्यक्षेत्र में आप कुछ नए अनुबंध स्थापित करेंगे. आप अपनी मेहनत से एक नई पहचान बनायेंगे. बांस आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेंगे. आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. घर में कोई विवाह योग्य सदस्य के लिए बेहतर रिश्ता आ सकता हैआपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा.
इसे भी पढ़े:- परिवहन मंत्री ने गंगा नदी व सुरहा ताल का किया निरीक्षण, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी टीम भी रही मौजूद
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)