Delhi election result: राजधानी दिल्ली में भाजपा का 27 साल का वनवास समाप्त हो चुका है. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ राजधानी में वापसी की है. शनिवार को चुनाव के परिणम आने के बाद बीते 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 2020 के चुनाव में जहां पार्टी के 62 विधायक थे अब उनकी संख्या घटकर 22 रह गई.
इस चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सरकार में नंबर दो रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत कई मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपनी सीट गंवाई. वहीं सीएम आतिशी हारते-हारते जीतीं हैं. वहीं दिल्ली की जनता ने भाजपा को 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दिलाई है.
इसी बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों के अंदर काफी गुस्सा था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल का भी जवाब दिया.
पीएम मोदी के सुशासन मॉडल में लोगों का भरोसा
दरअसल, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व द्वारा फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा, दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी के मुख्य कारण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सुशासन मॉडल में लोगों के भरोसे का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की. हमने सीवर, पानी की समस्या, खराब सड़कें और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया. हम लोगों से जुड़ने और उन्हें यह समझाने में सफल रहे कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार लोगों की समस्याओं को सुलझा सकती है और राष्ट्रीय राजधानी को विकास के तेज़ रास्ते पर ले जा सकती है. यह शानदार जीत स्वाभाविक थी क्योंकि हमने शासन में उनकी विफलता और भ्रष्टाचार के कारण AAP के खिलाफ गुस्सा देखा.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है रविवार का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल