Parliament Session: वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश, हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Parliament Budget Session 2025: संसद में बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन दो अहम बिल पर चर्चा होनी है. ऐसे में राज्‍य सभा के सामने वक्फ संसोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट रखी गई, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. ऐसे में सदन की कार्यवाही को रोकनी पड़ी. बता दें कि नया इनकम टैक्स बिल भी आज संसद में पेश होगा.

वक्फ संसोधन बिल को लेकर विपक्ष के भारी विरोध के बीच इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया था. वहीं, अब जेपीसी की रिपोर्ट सदन में पेश की गई. ऐसे में जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि समिति ने उनकी बात नहीं सुनी और फिर से हंगामा शुरू हो गया.

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ विपक्ष के नारे लगाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, जबकि राज्यसभा में भी हंगामा होने के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

इसे भी पढें:-Sensex Opening Bell: हरे निशान में हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *