महाकुंभ से मालामाल हुआ UP, सीएम योगी बोले- 15 करोड़ के खर्च में तीन लाख करोड़ का लाभ

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के आयोजन में योगी सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं, जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार महाकुंभ की ब्रांडिंग कर रही है.  लेकिन इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है.

लखनऊ फ्लाई ओवर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘मैं सबसे पहले अटल जी के सपने का लखनऊ बनाने के लिए राजनाथ सिंह जी का स्वागत करता हूं. साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का लखनऊ और प्रदेशवासियों की तरफ से स्वागत करता हूं. आज करीब 1 हजार करोड़ से अधिक शिलान्यास/लोकार्पण हुआ है. नये भारत का नया उत्तरप्रदेश बन रहा है.’

एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए 50 करोड़ श्रद्धालु

उन्‍होंने आगे कहा कि एक महीने से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. वहां से 50 करोड़ श्रद्धालु एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए हैं. लखनऊ के विकास में सदैव राजनाथ सिंह का सकारात्मक मार्गदर्शन मिला. लखनऊ में सभी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आम लोगो की सुविधाओं के लिए रक्षामंत्री जी का मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त होता है. साथ ही लखनऊ में एयरो सिटी के साथ AI सिटी के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है.

डबल इंजन की सरकार में संभव ये कार्य

सीएम योगी ने कहा कि कुंभ स्थल भी डिफेंस की लैंड पर हो रहा है. पिछले 8 वर्षो से बड़ी सहजता से डिफेंस भूमि मिलती है. अब तो रक्षामंत्री जी के सहयोग से अक्षयवट के भी दर्शन हो रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में अधिकतर श्रद्धालु सड़क मार्ग से आये. रेलवे और एयरपोर्ट पर भी बेहतरीन व्यवस्था की गई. लेकिन बेहतर सड़क परिवहन का श्रेय नितिन गडकरी जी को जाता है. ये कार्य सिर्फ डबल इंजन की सरकार में संभव है.

योगी कैबिनेट ने भी महाकुंभ में लगाई डुबकी

सीएम योगी ने कहा कि देश में 110 करोड़ हिन्दुओं में से 50 करोड़ ने महाकुम्भ में डुबकी लगाई. महाकुंभ से जुड़े हर एक प्रस्ताव को गडकरी जी ने स्वीकृत किया. मै इस मौके पर दोनों केंद्रीय मंत्रियो का स्वागत करता हूं. हमारी कैबिनेट ने भी 22 को महाकुंभ में डुबकी लगाई. शास्त्रीय ब्रिज के बगल में एक ब्रिज और बनाना बहुत जरूरी है.’

महाकुंभ में 3 लाख करोड़ का लाभ

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में 50-55 करोड़ श्रद्धालुओं के आने से UP की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, महाकुम्भ के नाम पर दिए गए बजट से न केवल महाकुम्भ में बल्कि प्रयागराज का भी सुन्दरीकरण हुआ है. उन्‍होंने कहा कि 15 हजार करोड़ के खर्च से 3 लाख करोड़ का लाभ हुआ.

इसे भी पढें:-‘हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें अधिकारी’, महाकुंभ के चलते लग रहे जाम से निपटने को लेकर सीएम योगी ने दिया सख्‍त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *