Delhi CM Oath: तमाम अटकलों के बाद आखिकार आज रेखा गुप्ता ने दिल्ली के 9वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल रही. बता दें कि शालीमार बाग से पहली बार रेखा गुप्ता विधायक चुनी गई हैं.
पंकज सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
विकासपुरी से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई है. पंकज राजपूत पार्षद भी रहे हैं.
कपिल मिश्रा ने ली मंत्री पद की शपथ
करावलनगर से विधायक कपिल मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली.
रविंद्र इंद्राज सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
बवाना से भाजपा विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. रविंद्र इंद्राज सिंह दिल्ली में भाजपा का बड़ा दलित चेहरा हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ली मंत्री पद की शपथ
राजौरी गार्डन विधानसभा से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंत्री पद की शपथ ली है. मनजिंदर सिंह सिरसा अकाली दल के टिकट पर दो बार विधायक बन चुके है.
आशीष सूद ने ली मंत्री पद की शपथ
दिल्ली की जनकपुरी विधानसभा से विधायक आशीष सूद ने मंत्री पद की शपथ ली. आशीष सूद ने रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के बाद तीसरे नंबर पर शपथ ली.
प्रवेश वर्मा ने ली शपथ
रेखा गुप्ता के बाद नई दिल्ली विधानसभा से प्रवेश वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली. रामलीला मैदान में भाजपा का शपथग्रहण चल रहा है.
इसे भी पढें:- Delhi CM Oath: दिल्ली की 9वीं सीएम बनीं रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिलाई शपथ