Ballia: जनपद में आजादी के बाद से ही बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की सौगात मिलने की सूचना जैसे ही बजट में प्रसारित हुई चहुंओर खुशी की लहर दौड़ गई. सूचना जैसे ही फैली जनपद के लोग एक-दूसरे को बधाई देने लगे. प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अथक प्रयास से लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने बलिया स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की. गाजे-बाजे के साथ लोगों ने होली के पूर्व ही खूब अबीर-गुलाल धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के लिए इससे बड़ी सौगात और कोई नहीं हो सकती है. आज जनपद में मेडिकल कालेज के नहीं होने से लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. किसी भी गंभीर बीमारी में लोगों को बाहर भागना पड़ता है. ऐसे में जिले में मेडिकल कालेज बन जाने से बलिया समेत आसपास के इलाके के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि बजट में मेडिकल कालेज के लिए 27 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे इसका कार्य तत्काल प्रारंभ होगा. इस दौरान नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अमिताभ उपाध्याय, जिला मंत्री संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, हर्ष सिंह, अरुण सिंह, मकनू सिंह आदि मौजूद रहे.
जिले के महापुरुषों को समर्पित होगा मेडिकल कालेज
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद यह खुशी का दिन आया है. इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज की घोषणा की थी तभी से इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था. मेडिकल कालेज के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए कैबिनेट में ही स्वीकृति मिल गई थी जिसके लिए बजट में 27 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है. कहा कि बीच में इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की सहमति बनी लेकिन मेरा प्रयास राजकीय मेडिकल कालेज का था जो आज पूरा हो गया.
उनहोंने कहा कि मेडिकल कालेज में पठन-पाठन की व्यवस्था जिला जेल की भूमि पर होगी तो वहीं चिकित्सकीय कार्य जिला पुरुष व महिला अस्पताल में होगा. जिला जेल की भूमि पर ही 2 एकड़ में जिले के महापुरुषों व अमर सेनानियों के लिए एक गैलरी बनाई जाएगी. मेडिकल कालेज बन जाने से यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा. इससे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने के साथ रोजगार आदि का भी अवसर प्रदान होगा. यह मेडिकल कालेज जिले के अमर सेनानियों व महापुरुषों को समर्पित होगा. अभी आने वाले दिनों में जिले के लोगों को और भी सौगातें मिलेगी.
इसे भी पढें:- Sourav Ganguly: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार, अब कैसी है हालत?