Mahakumbh 2025: वैसे तो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है, लेकिन उससे पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी का दौरान करना शुरू कर दिया था, ऐसे में अब वो महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा करने वाले पहले सीएम बन गए है.
दरअसल, जनवरी महीने से लेकर 22 फरवरी तक के 45 दिनों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 12 बार महाकुंभ मेले का दौरा किया. वैसे तो महाकुंभ का इतिहास तो बहुत प्राचीन हैं, लेकिन आजाद भारत का पहला महाकुंभ 1954 में 14 जनवरी से तीन मार्च तक लगा था. उस वक्त मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत थे, उन्होंने दो से तीन बार आकर पैदल व नाव से जायजा लेकर गये थे. इसके अलावा कोई अन्य सीएम इतनी बार महाकुंभ में नहीं आया.
Mahakumbh: योगी के मेले में दौरे का विवरण…
- 9 जनवरीः 13 अखाड़ों, दंडीबाड़ा, खाक चौक और योगी महासभा के शिविर में पहुंचे, डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया.
- 10 जनवरीः प्रसार भारती के चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ, परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाई.
- 19 जनवरीः पूज्य शंकराचार्य, संत महात्माओं से मुलाकात, प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी, पर्यटन गैलरी का शुभारंभ किया.
- 22 जनवरीः मेले में पूरे मंत्री परिषद के साथ पावन संगम स्नान किया. साथ ही कैबिनेट बैठक भी की.
- 25 जनवरीः अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में, गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में, विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन में शामिल हुए.
- 27 जनवरीः गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत और त्रिवेणी संगम में पूजन किया.
- 1 फरवरीः भारत सेवाश्रम शिविर का दौरा किया. साथ ही उपराष्ट्रपति का स्वागत और दुनिया के 73 देशों के राजनयिकों से संवाद व समीक्षा बैठक की.
- 4 फरवरीः बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में सहभागिता, मीडिया से संवाद, भूटान नरेश का स्वागत किया.
- 5 फरवरीः पीएम मोदी के आगमन पर किया स्वागत, त्रिवेणी संगम का पूजन किया.
- 10 फरवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर स्वागत किया, हनुमान मंदिर, अक्षयवट, डिजिटल महाकुंभ का दौरा किया.
- 16 फरवरीः जलवायु सम्मेलन में सहभागिता, प्रदीप मिश्रा की कथा और प्रभु प्रेमी संघ शिविर के समापन समारोह में सम्मिलित हुए.
- 22 फरवरी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आगमन पर स्वागत एवं महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.
इसे भी पढें:-Mann ki Baat के 119वें एपिसोड को पीएम मोदी ने किया संबोधित, ISRO, नारी शक्ति से लेकर AI तक का किया जिक्र