Delhi Assembly: आज दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है. आज उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ ठीक 11 बजें सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इस दौरान सदन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपनी सरकार से अवगत कराएंगे. साथ ही ये भी कयास लगाई जा रही है कि उपराज्यपाल भाजपा की सरकार के विकास कार्यों का रोड मैप पेश कर सकते हैं. इसके अलावा, यमुना सफाई को लेकर भी सदन में अपनी सरकार का पक्ष रखेंगे.
टकराव की उम्मीद
वहीं, आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की उम्मीद है, क्योंकि आज सदन पटल पर सीएजी की रिपोर्ट पेश होनी है. ऐसे में लंबित सभी 14 सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगा.
आप के भ्रष्टाचार की खुलेगी पोल
बता दें कि इस रिपोर्ट में पिछली सरकार के वित्त से जुड़े कार्यों का जिक्र किया गया है. दरअसल, भाजपा भी शुरू से यह आरोप लगाती रही है कि सीएजी रिपोर्ट सदन पटल पर रखे जाने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार का पोल खुलेगा. हर विभाग में जो भी भ्रष्टाचार किया गया है उसका लेखा-जोखा इस रिपोर्ट में शामिल होगा.
इसे भी पढें:- BJP को 20 मार्च तक मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, अभी इन राज्यों में चुनाव होना है बाकी