Bihar Cabinet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं, जो बुधवार की शाम बजे होगा. इसमें उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नए मंत्री शामिल होंगे. इस दौरान भाजपा कोटे से संजय सरावगी, जिवेश मिश्रा, राजू सिंह, विजय मंडल, सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू मंत्री बनाए जाएंगे.
नीतीश कैबिनेट में जुड़ेंगे सात मंत्री
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट विस्तार शाम चार बजे के आसपास होगा, जिसमें भाजपा के चार, जनता दल (यूनाइटेड) के दो विधायकों को भी मंत्री बनाया जाएगा. ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट में 7 और मंत्री जुड़ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ मंत्रियों की सूची लेकर राजभवन पहुंचे है, जहां उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के प्रधान सचिव से मुलाकात की है.
प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. दिलीप जायसवाल ने तर्क दिया है कि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला है. इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि मंगलवार को जायसवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार में ही बैठक की थी, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.