गुजरात में पीएम मोदी ने 450 करोड़ रूपये के परियोजनाओं की दी सौगात, बोले- नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी

PM Modi Navsari Visit: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद किया. इस दौरान उन्‍होंने वानसी बोरसी गांव में 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने रोड शो भी किया.

मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच…

इस कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. माताओं-बहनों का आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है, मेरी पूंजी है और मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी है.’ 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘आज यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री, इन दो योजनाओं का शुभारंभ भी हुआ है. अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. मैं इसके लिए भी आप सभी को बधाई देता हूं. आज का दिन महिलाओं को समर्पित है.’

सभी महिलाओं को मिला समान अधिकार

उन्‍होंने कहा कि ‘मुस्लिम महिलाओं की मांग थी कि उन्हें सुरक्षा दी जाए तो मुस्लिम महिला (शादी में सुरक्षा का अधिकार) कानून, 2019 के तहत उनकी जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया गया. जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू था तो वहां महिलाओं को कई अधिकारों से वंचित रखा गया था. ऐसे में यदि वो राज्‍य से बाहर शादी करती है, जो उन्‍हें संपत्ति में अधिकार नहीं मिलता था. लेकिन अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद उन्हें भी देश की अन्य महिलाओं की तरह समान अधिकार हैं.’

महिलाओं को मिले कई लाभ

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘महिलाओं को शौचालय (इज्जत घर) देकर हमने उन्हें सम्मान दिया. महिलाओं के बैंक खाते खोलकर उनका सशक्तिकरण किया गया. उज्जवल योजना से उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया. पहले महिलाओं को 12 हफ्ते का मातृत्व अवकाश मिलता था, लेकिन हमने उसे बढ़ाकर 26 हफ्ते किया.’

2,587 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास

हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात को 2,587 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी. इसके अलावा, शुक्रवार को उन्‍होंने सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने सायली स्टेडियम से 62 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया.

इसे भी पढें:- Womens Day 2025: राजनितिक दुनिया की वो 7 ताकतवर महिलाएं, जिन्होंने दुनियाभर में मनवाया लोहा


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *