Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों में से एक दिल्ली महिला समृद्धि योजना का दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शुभारंभ किया. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा.
शनिवार को इस योजना के शुभारंभ होने के साथ ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. वहीं, इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अपनी बहनों को मैंने बड़ी नजदीक से काम करते देखा है. अपेक्षाएं बहुत सारी होती थीं लेकिन तकलीफ समझने वाले कोई कोई होता था. जैसे जैसे संगठन में काम करती गईं तो समझ आया कि ये परिवार बहुत बड़ा है और बहुत सारी जिम्मेदारियां निभानी होती है.
क्या बोलीं रेखा गुप्ता
सीएम ने कहा किा इस संगठन के सोच को मैं सलाम करती हूं. कुछ सरकारें सिर्फ बातें ही करते थे, लेकिन उन्होंने कभी कुछ किया नहीं. मैंने वो भी समय देखा है, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं लेकिन उनकी कैबिनेट में किसी दूसरी महिला का स्थान नहीं था. उनकी पार्टी में कोई दूसरी महिला कभी उभर नहीं पाई. वहीं, आम आदमी पार्टी के लोगों ने अपनी ही महिला सांसद को अपने घर बुलाकर उनका अपमान किया. लेकिन एकमात्र पार्टी मैंने देखी जो कहा, जो सोचा वो करके दिखाया. ना केवल महिला के विकास की बात की बल्कि महिला को सीएम तक बनाया.
उन्होंने कहा कि आज हमारा नेतृत्व हमारी पार्टी ने वो कर दिखाया कि प्रतीकात्मक नहीं, आज देश का बजट अगर निर्मला सीतारमण पढ़ेंगी तो दिल्ली का बजट रेखा गुप्ता पढ़ेगी. ये सारी बहनें जो यहां बैठी हैं उनके चेहरों पर मैंने खुशी देखी है. जिस दिन से घोषणा हुई है उस दिन से देशभर से जो संदेश मिल रहे हैं, देश भर की बहनों में जो उत्साह है वो कमाल है.
पीएम ने 33 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान दिया
उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर इससे बड़ा सम्मान बहनों का हो नहीं सकता. 33 फीसदी रिजर्वेशन देने वाली बातें तो बहुत लोग करते थे, लेकिन एक मात्र नेता जिसने हमने 33 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान दिया वो केवल नरेंद्र मोदी हैं. जिसने इस बात को समझा कि देश की तरक्की केवल एक वर्ग से नहीं होने वाली. देश की तरक्की बहनों की महिलाओं की तरक्की से होकर गुजरने वाली है.
रेखा गुप्ता बोलीं- बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है
आज सीएम होने के नाते जब मैं इस मंच पर खड़ी हूं तो बताना चाहूंगी कि मोदी जी बहनों के सम्मान जो योजना देश में चला रहे हैं, उसी तरह हम दिल्ली में बहनों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और समृद्धि के लिए हर वो काम करने वाले हैं जो वादे हमने किए हैं. बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. सीएम ने कहा कि हर वो वादा जो हमने दिल्ली की बहनों से किया है उसे पूरा करेंगे और उस वादे का जिक्र मैं आपसे करती रहूंगी.
इसे भी पढें:-गुजरात में पीएम मोदी ने 450 करोड़ रूपये के परियोजनाओं की दी सौगात, बोले- नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी