CM Yogi in Noida : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालय के भूमि पूजन एवं MAQ Software के नवीन कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है. पिछले 8 साल में यूपी में हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त की है.
महाकुंभ एआई का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में देश की आबादी का सबसे बड़ा स्किल हमारे पास मौजूद था, उसमें स्पीड नहीं थी. स्किल को स्पीड से जोड़ने का काम पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि आज मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग में 65 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश 55 फीसदी भागीदारी के साथ देश में नंबर वन पर है.
एआई का सबसे बड़ा केंद्र बना महाकुंभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैचरिंग के हब के रूप में उभरा है और इस दिशा में हम लोगों ने तेजी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने जो भी कदम बढ़ाए हैं आज उसके बहुत सारे परिणाम आए हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही महाकुंभ प्रयागराज एआई का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. हमने इस पूरे महाकुंभ के दौरान इस तकनीक का उपयोग किया. महाकुंभ में 66 करोड़ लोग आए और वापस भी गए.
नौजवानों को मिलेगा रोजगार का अवसर
उन्होंने कहा कि डिजिटल गवर्नेंस की राह में भी प्रदेश सरकार द्वारा कदम बढ़ाए गए हैं. राज्य सचिवालय में हमने ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की है, जिससे नौजवानों को रोजगार मिल सकें, इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट जैसे वैश्विक दिग्गज के आने से प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि यह सेंटर एक महत्वपूर्ण सेंटर के रूप में उभरेगा. इससे उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के नौजवानों को स्किल डेवलेपमेंट करके आगे बढ़ाने और उनको अधिक से अधिक रोजगार देने में सफल होगा.
इसे भी पढें:- Mahila Samriddhi Yojana: महिला समृद्धि योजना पर दिल्ली कैबिनेट कीलगी मुहर, CM रेखा गुप्ता बोलीं…