Sensex Opening Bell: शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 363 अंक की बढ़त के साथ 74,392 पर खुला. वहीं, शुरुआती कारोबार में भी बाजार में तेजी देखने को मिली है.
दरअसल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.32 फीसदी या 71 अंक की बढ़त लेकर 22,541 पर कारोबार करता दिखा. इस दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर, 7 शेयर लाल निशान पर और 5 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करते दिखे.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढाव
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस में 4.31 फीसदी देखने को मिली है। इसके अलावा विप्रो में 3.44 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.84 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.42 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.93 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। इससे इतर इंडसइंड बैंक में 4.43 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.10 फीसदी, कोटक बैंक में 2.31 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.10 फीसदी और आईटीसी में 1.56 फीसदी की तेजी देखने को मिली
इसे भी पढें:- Noida PF Office: नोएडा में खुलेगा पीएफ का नया ऑफिस, लाखों लोगों को होगा फायदा