16 March 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन हस्त नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 March 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है. आप अपने कामों को लेकर मेहनत अधिक करेंगे, जिससे आपको उनमें सफलता अवश्य मिलेगी. आपके कुछ नए प्रयास रंग लायेगे. बिजनेस में भी उतार-चढ़ाव के बाद आपको अच्छी सफलता हासिल होगी. आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
वृषभ राशि
आज आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट आने से भागदौड़ थोड़ा अधिक रहेगी. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. आप अपने धन को दिखावे के चक्कर में अधिक व्यय ना करें.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आप अपने लिए कुछ नए कपड़े आदि की खरीदारी कर सकते हैं. आपको लेनदेन से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. यदि आप कार्य क्षेत्र में अपने जूनियर से मदद लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी.
कर्क राशि
आज आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको नौकरी में परिवर्तन थोड़ा सोच समझकर करना होगा. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. जो आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. आपको भाई व बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में भी कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा. आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें. किसी काम को लेकर यदि आपने उतावलापन दिखाया, तो उसमें आपको नुकसान होने की संभावना है. आपके मन की कोई इच्छा पूरी हो सकती है. आपको अपनी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से समस्याएं बढ़ेगी.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी. आपके किसी नई गाड़ी को खरीदने के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं. आपकी माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं.
तुला राशि
आज आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरा स्थान पर जाना पड़ सकता है. आपकी साथ व सम्मान में वृद्धि होगी. आपका किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. आप अपने घर की साफ सफाई व रख रखाव पर पूरा ध्यान देंगे. अपने पारिवारिक मामलों को आप घर से बाहर न जाने दे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपने आस-पास रह रहे विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपकी इन्कम बढने से आपको खुशी होगी. अपना मनचाहे खर्च आसानी से कर सकेंगे. यदि आपने पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
कुंभ राशि
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आप बुद्धि व विवेक से निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से कोई समस्या बढ़ सकती हैं. शत्रु आपके कामों में रोडा अटकाने की कोशिश करेंगे.
मीन राशि
आज आपको रोजगार में अच्छी उन्नति प्राप्त होगी. स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव रहने से आपकी समस्या थोड़ी बढ़ सकती हैं. आपको किसी की बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह नहीं बोलना है. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है. आप अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में पूरा ध्यान देंगे.
इसे भी पढ़े:- Health Alert: किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें ही आपको बना सकती है कैसर का मरीज, हो जाए सावधान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)