Sensex Opening Bell: शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत, जानिए सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बाजार 311.99 अंकों की बढ़त के साथ 74,140.90 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 90.75 अंक उछलकर 22,487.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार ने लंबे सप्ताहांत और होली की छुट्टी के बाद पॉजिटिव शुरुआत की है. आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा मोटर्स, वोल्टास, तेजस नेटवर्क्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स, एनटीसी इंडस्ट्रीज, 3एम इंडिया, इंटरनेशनल कन्वेयर्स, केसोल्व्स इंडिया, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज और स्पाइसजेट जैसे स्टॉक फोकस में हैं.

इन शेयरों में दिखा उतार-चढाव

कारोबार के शुरुआत में निफ्टी 50 में सबसे ज़्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स का स्थान रहा. जबकि इन्फोसिस, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, विप्रो और नेस्ले इंडिया मुख्य रूप से पिछड़े हुए शेयर रहे. वहीं, पिछले सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स में भारी बिकवाली का दबाव रह, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों ने निवेशकों के मन में नकारात्मकता फैलाई और धारणा को प्रभावित किया.

इसे भी पढें:- यूपी की तर्ज पर अब दिल्ली में बनेगा ‘एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड’, महिलाओं की सुरक्षा होगी सुनिश्चित

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *