286 दिन बाद सुरक्षित धरती पर वापस लौटी Sunita Williams, डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए हैं. जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसे इन अंतरिक्ष यात्रियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार बुधवार को उनका स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक फ्लोरिडा के समुद्री तट पर उतर गया.

इस दौरान नासा की टीम अपने अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत करने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बोट के साथ वहां मौजूद थी. इस दौरान समुद्र में एक आकर्षक दृश्य भी देखने को मिला, जब सुनीता विलियम्स के कैप्सूल के चारों ओर डॉल्फिन का एक झुंड तैरता नजर आया, मानो वे इस ऐतिहासिक वापसी का स्वागत कर रही हों.

डॉल्फिन ने किया विलियम्‍स का स्‍वागत

बता दें कि जब रेस्क्यू टीम द्वारा सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को कैप्सूल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय कई डॉल्फिन मछलियां कैप्सूल के चारों ओर तैर रही थीं. ऐसा मानो वह सुनीता और उनके साथियों का स्वागत कर रही हों. जिसका एक वीडियों भी सामने आया है. 
 

NASA ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर कहा…

नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बाद अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट चुके हैं और सभी की तबीयत ठीक है. फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. वहीं, समुद्र से बाहर निकाले जाने की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए नासा ने कहा कि कोस्ट गार्ड की टीम ने शानदार काम किया.

मस्‍क ने दी बधाई

अंतरिक्ष यात्रियों के सफल वापसी के बाद स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स और नासा की टीमों ने एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी कराने में सफलता पाई है. इसके लिए बधाई.  मस्‍क ने इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद भी दिया.

इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, मिलेगा भाग्‍य का साथ, पढ़ें दौनिक राशिफल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *